अगली ख़बर
Newszop

राज्यपाल पटेल ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

Send Push

भोपाल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने Madhya Pradesh के स्थापना दिवस 1 नवंबर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि स्थापना दिवस प्रदेशवासियों के लिए समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य का जश्न मनाने का अवसर है.

राज्यपाल पटेल ने शुक्रवार को अपने संदेश मे कहा कि प्रदेश की ताकत यहां के निवासी है. आपसी भाई-चारे, सद्भाव के वातावरण में रहने वाले हमारे लोग मेहनती, जुझारू और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हैं, जिन्होंने हमेशा चुनौतियों का सामना किया है. हमें गर्व है कि हमारे राज्य ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

उन्होंने अपील की है कि प्रदेशवासी स्थापना दिवस पर राज्य के विकास और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लें. अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा, दक्षता और क्षमता का राष्ट्र निर्माण में निष्ठापूर्वक समर्पण कर एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाएं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करें.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें