रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर में Saturday को 173वां श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने खाटू नरेश का प्रसाद पाया.
मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से श्याम भोग से संबंंधित भजन का गायन किया.
इस दौरान मंदिर परिसर भक्तों से भर गया और हरमू रोड में जयकारों की गूंज के बीच भंडारे का प्रसाद वितरण हुआ.
प्रसाद के रूप में वेजिटेबल पुलाव, आलू-चना दाल, कद्दू, लौकी, मिक्स सब्जी, केसरिया जलेबी और विशेष खीर-चूरमा परोसा गया. सैकडों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
मौके पर मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां सहित अन्य लोग मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2025 से देश वैश्विक स्तर पर टेलीकॉम हब के रूप में होगा स्थापित: पी रामकृष्ण
मध्य प्रदेश : जीतू पटवारी ने की स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को बर्खास्त करने की मांग
अपारशक्ति खुराना का नया गाना 'सुनदा रवां' रिलीज, बरखा सिंह के साथ दिखा रोमांस
तरनतारन उपचुनाव : आम आदमी पार्टी ने हरमीत सिंह संधू को उम्मीदवार घोषित किया
करिश्मा-संजय अपने बेटे के जन्म के बाद शादी बचाने की कर रहे थे कोशिश, बहन ने बताया प्रिया ने मारी रिश्ते में सेंध