कठुआ, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सरदार पृथ्वीनंदन सिंह पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय कठुआ में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि दी गई.
इस परेड में संस्थान के स्टाफ सदस्यों और प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. एसपीएस पीटीएस कठुआ की प्रधानाचार्या मंजीत कौर जेकेपीएस, स्टाफ सदस्यों और प्रशिक्षुओं ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर भावुक क्षण भी देखने को मिले. प्रधानाचार्या एसएसपी मंजीत कौर ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है जो उन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है.
उन्होंने कहा कि कहा कि पुलिसकर्मियों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी देश की सुरक्षा और शांति के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं हिचकिचाते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
Chhath Puja: गाजियाबाद में छठ पर्व से पहले घाट तैयार नहीं, आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगा लोग खुद सफाई में जुटे
Bhai Dooj 2025 : भाई दूज के दिन बहनें भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें क्या करें क्या न करें
Chhath Puja Trains: छठ पूजा पर यूपी-बिहार जाने वालों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने खत्म की टेंशन, 12000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें शुरू
Jokes: पति-पत्नी की लड़ाई हो गई आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नी पति के पास आई और बोली... पढ़ें आगे
हेलीपैड में लैंडिंग करते ही धंसा चॉपर, पढ़िए फिर कैसे केरल में हादसे से बचीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू