बांदा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बांदा में शुक्रवार की रात थाना कालिंजर और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद चोरी के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश इरशाद के पैर में गोली लगी. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. चोर रात के अंधेरे में होंडा कार से निकलते थे और सूने घरों व दुकानों को निशाना बनाते थे.
जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर की रात पुलिस की टीम अपर Superintendent of Police शिवराज और क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान सौंता मोड़ के पास बांदा रोड की तरफ से आ रही एक होंडा कार को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया, लेकिन कार सवार तेज गति से वाहन मोड़कर भागने लगे.
पुलिस टीम ने पीछा करते हुए करीब एक किलोमीटर आगे सढ़ा लिंक रोड पर घेराबंदी की. इस बीच कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में फंस गई. घिर जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश इरशाद के पैर में गोली लग गई. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी देर रात होंडा कार से निकलकर घरों के ताले काटते और दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. ये बदमाश बांदा, महोबा, फतेहपुर, Prayagraj, Madhya Pradesh सहित कई जिलों में सक्रिय थे और बीती रात भी किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे.
मौके से पुलिस ने एक होंडा कार, अवैध तमंचे व कारतूस तथा ताला तोड़ने के औजार बरामद किए हैं. अपर Superintendent of Police शिवराज ने बताया कि घायल आरोपी इरशाद के खिलाफ हत्या के प्रयास और पुलिस मुठभेड़ सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनसे पूछताछ कर गिरोह के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

धमतरी : तेलीनसत्ती के युवाओं ने नशा मुक्त ग्राम बनाने की पहल की

वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान लोकतंत्र की रक्षा का प्रतीक : कमलेश

बलरामपुर : कुसमी में बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

भगवान श्री कृष्ण की मृत्यु का रहस्य: जानें कैसे हुआ अंत

धमतरी : सात सालों से औषधि धान की खेती, खूबचंद बघेल पुरस्कार के लिए थनेन्द्र साहू का चयन





