नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रसंघ चुनाव हेतु एक लाख रुपये बॉन्ड भरने के प्रावधान को तत्काल वापस लेने के संदर्भ में ज्ञापन सौंप कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसे शीघ्र वापस नहीं लेता है छात्र संघ इस पर विश्वविद्यालय स्तर पर व्यापक आंदोलन करेगा।
अभाविप दिल्ली प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी तुगलकी फरमान के खिलाफ आज ज्ञापन सौंपा और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय देश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, जहां हर वर्ग के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करते हैं। ऐसे में चुनाव लड़ने हेतु एक लाख रुपये का बॉन्ड भरवाना न केवल अलोकतांत्रिक है बल्कि चुनाव को केवल अमीर वर्ग के छात्रों तक सीमित करने का एक कुत्सित प्रयास है।
शर्मा ने कहा कि अभाविप ने विरोध करते हुए आज ज्ञापन सौंपा है और प्रशासन से आग्रह किया कि इस निर्णय को तुरंत वापस लिया जाए, अन्यथा अभाविप व्यापक आंदोलन कर इसे वापस करवा कर रहेगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने 8 अगस्त को विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के निमित्त परिसर विरूपण संबंधी दिशानिर्देश जारी किए थे। इसमें छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार से एक लाख रुपये का बॉन्ड भरने का प्रावधान किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैंˈ ये चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन मेंˈ मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा नमनˈ साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
त्वचा पर टमाटर लगाने के फायदे जानकर हैरान रहˈ जाएंगे आप
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसेˈ करें काले, बिना डाई और केमिकल