– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की सराहना
भोपाल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के मंदिर में मध्य प्रदेश का भी योगदान है। यह योगदान इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। इसकी जानकारी हाल में आयोजित माइनिंग कॉन्क्लेव में हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के एमडी संजीव कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में बने मंदिर में मध्य प्रदेश की खदानों से निकले ताँबे का उपयोग हुआ है।
जनसंपर्क अधिकारी के.के. जोशी ने बुधवार को बताया कि हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के चेयरमैन सिंह ने कहा कि तांबा एक शाश्वत धातु है। भारत में तांबे के उपयोग का प्राचीन इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 32 टन कॉपर राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अपने उद्बोधन में इस तथ्य पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि तांबे के साथ मानव जीवन का संबंध रहा है। यह संबंध सोने, चांदी से बढ़कर है।
उन्होंने बताया कि हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा 70 हज़ार कॉपर स्ट्रिप और 775 कॉपर वायर की रॉडस् मंदिर में लगे पत्थरों को जोड़ने के लिए आपूर्ति की गई थी। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा सप्लाई की गई इस धातु में 99 प्रतिशत शुद्धता और इलेक्ट्रो रिफ़ाइंड कैटेगरी की है। यह ताँबे का शुद्धतम रूप है, जो हज़ारों साल तक पत्थरों को जोड़ने में कारगर सिद्ध होगा।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
भगवंत मान की सरकार ने पंजाब को दोनों हाथों से लूटा: सिरसा
यादों में मेजर वालिया : 'रैंबो' की अमर गाथा, जिसने भारत माता के लिए सबकुछ किया कुर्बान
Government Job: जूनियर एक्जीक्यूटिव के 976 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
तेलंगाना के कामारेड्डी और मेडक में बारिश से हाहाकार, 50 साल का टूटा रिकॉर्ड
लड़की ने पहले देखी 'रेड' फिल्म फिर फिल्मी स्टाइल में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट`