जींद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सद्भाव का संदेश लेकर पूरे प्रदेश में पद यात्रा पर निकले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह अपने गृह क्षेत्र उचाना हलके में पहुंचे. बुधवार को थुआ गांव से पद यात्रा शुरू हुई. यहां पर ग्रामीणों, युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने यात्रा का स्वागत किया.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश का मतदाता भाजपा को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस को राज सौंपना चाहता था. भाजपा दो चीजों की वजह से सत्ता में आई. भाजपा का एजेंडा था, भाईचारे में दरार डाल कर उसको तोड़ने का. इसमें वह कामयाब इसलिए हुए क्योंकि कांग्रेस का संगठन नहीं था. संगठन नहीं होने की वजह से जमीनी स्तर पर मुकाबला होना चाहिए था, वह नहीं हो सका. भाजपा का एजेंडा भाईचारा खराब करने का रहा है. प्रदेश में कांग्रेस का संगठन नहीं बनना कांग्रेस की हार का कारण रहा. उन्होंने कहा यात्रा का हमारा उद्देश्य यह है कि समाज में दरार न पड़े. हम सद्भाव का संदेश लेकर पूरे प्रदेश में जाएंगे.
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
जेएनयू में अलोकतांत्रिक ईसी नियुक्तियों पर विवाद, एबीवीपी ने कुलपति से की निष्पक्ष जांच की अपील
गोवर्धन पूजा से बच्चों को मिल रहे हैं संस्कार : दुष्यंत गौतम
इलैयाराजा और सोनी म्यूजिक के बीच कानूनी जंग: क्या होगा गानों के राजस्व का?
जब टॉप हीरोइन बिना शादी के मां बनी अपने राखी भाई` से ही रचा ली शादी
योग ही हर समस्या का समाधान, पीएम मोदी श्रेष्ठ उदाहरण: स्वामी भारत भूषण