शिवपुरी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बामाेर गांव में शुक्रवार तड़के एक डंपर अनियंत्रित हाेकर गड्ढे में जा गिरा। हादसे में चालक की माैत हाे गई। हादसे का कारण ड्रायवर काे झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही बदरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से डंपर को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे हुआ। डंपर क्रशर के लिए पत्थर निकालने जा रहा था। इस दाैरान चालक को नींद की झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हाेकर पानी के गड्ढे में जा गिरा। हादसे में ड्राइवर मनोज पाल की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल बामोर गांव में पत्थर खदानों की कई लीज हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रशर संचालक लीज क्षेत्र के बाहर भी अवैध खनन कर रहे हैं। इसके कारण गांव के आसपास कई बीघा जमीन पर गड्ढे बन चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसी वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। शिकायतें कलेक्टर तक पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
दुनिया की खबरें: नेपाल में भूकंप के 2 बार लगे झटके और अफगानिस्तान में भूकंप से 1400 से अधिक लोगों की मौत
दिल्ली दंगे मामले में शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज
एली अवराम ने दादी के निधन पर जताया दुख, इमोशनल पोस्ट लिखकर दी श्रद्धांजलि
इराक` के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के निशान ये तस्वीरें हैं सबूत
दिल्ली में डराने लगी यमुना, जलस्तर लगातार खतरे के निशान के पार, नोएडा में भी हालात गंभीर, कई इलाकों में घुसा पानी