नाहन, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर की महिला पुलिस थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए आरोपी को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शुभम त्यागी निवासी जुडियाना, भगवानपुर (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
शुभम त्यागी के खिलाफ अभियोग संख्या 13/24 दिनांक 7 अप्रैल 2024 को मामला दर्ज किया गया था। उस पर धारा 376 (बलात्कार), 354 (छेड़छाड़) भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत गंभीर आरोप लगे हैं। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को अदालत ने घोषित अपराधी घोषित किया था।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गाजियाबाद में दबिश दी और आरोपी को 10 जुलाई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार करने के पश्चात आरोपी को शुक्रवार काे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी '
सीना फट गया, पैर की खाल उधड़ी, मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट, युवक की दर्दनाक मौत '
आंखों के कैंसर के लक्षण और जोखिम कारक
भाई-भतीजे के बीच जमीन विवाद ने ली जान, चाची ने चाकू से किया हमला
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई '