फरीदाबाद, 24 जून (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के सेक्टर-88 की आरपीएस सोसाइटी में एक 74 साल के बुजुर्ग की 13वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ जब बुजुर्ग बालकनी में पौधों में पानी लगा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोसाइटी के लोगों के अनुसार, सेक्टर 88 में बनी आरपीएस सोसाइटी के 13वें फ्लोर पर अपने फ्लैट में 74 वर्षीय बुजुर्ग कुलवंत सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार को वह फ्लैट की बालकनी में रखे पौधों को वह पानी दे रहे थे। बताया गया है कि पौधों में पानी देते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़े। 13वें फ्लोर से गिरने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक कुलवंत सिंह स्टेट बैंक से रिटायर होकर यहां पर रह रहे थे। सोसाइटी के लोगों के अनुसार, फ्लैट में वह अपने बेटे, बहू और बेटे के बच्चों के साथ रह रहे थे। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय परिवार के अन्य लोग अंदर मौजूद थे। लेकिन किसी को इस हादसे के बारे में अंदाजा नहीं लगा।
सोसाइटी में गुजर रहे लोगों ने कुलवंत सिंह के गिरने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदे˚
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश˚
पत्नी ने पति को बेहोश कर किया क्रूर हमला, मामला दर्ज
Aaj Ka Panchang : शुक्रवार को ग्रह-नक्षत्रों का संयोग लाया खास मुहूर्त, लीक्ड फुटेज में जानें 18 जुलाई को कौन सा समय रहेगा सबसे शुभ ?
आशिक संग कमरे में थी 4 बच्चों की मां, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, घर से मिलीं शक्तिवर्धक दवाएं˚