हरिद्वार, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) .सरकारी योजना का पार्टनर बनाने के नाम पर भाजपा नेता की पत्नी से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.
खुद को “महिला सारथी योजना” से जुड़ा बताने वाले ठग ने Chief Minister पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की तस्वीरें दिखाकर विश्वास जीता और पांच लाख रुपये हड़प लिए.
मायापुर निवासी भाजपा नेता भोला शर्मा की पत्नी नीलम शर्मा ने बताया कि देहरादून के सौरव मित्रा नामक व्यक्ति ने उन्हें महिला सुरक्षा और रोजगार से जुड़ी योजना में “हरिद्वार लोकेशन पार्टनर” बनाने का प्रस्ताव दिया और बताया कि योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को 100 स्कूटी, 50 ऑटो और 50 कारें दी जाएंगी, और इस काम से हर महीने सात फीसदी मुनाफा मिलेगा. सौरव ने सोशल मीडिया और बैठकों में सीएम धामी व मंत्री रेखा आर्य के साथ अपनी तस्वीरें दिखाईं, जिससे पीड़िता को भरोसा हो गया.
इसके बाद 30 मार्च से 7 मई 2025 के बीच नीलम शर्मा से कुल पांच लाख रुपये नकद और यूपीआई के माध्यम से लिए गए. योजना के नाम पर एक कंफर्मेशन लेटर भी जारी किया गया और कहा गया कि एक जून से काम शुरू होगा.लेकिन तय तारीख बीतने के बाद भी कोई काम शुरू नहीं हुआ. जब नीलम शर्मा ने पैसे वापस मांगे तो आरोपित धमकाने लगा. भयभीत होकर पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आरोपित की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

बिहार विधानसभा के दूसरे फेज का मतदान, 'नवरत्नों' से लेकर स्टार कैंडिडेट और वोटिंग के बदले समय की डिटेल यहां

अलकायदा इंडियन चीफ आसिम उमर के जिहादी भाषण, यूपी में बड़ी आतंकी प्लानिंग में था बिलाल, ATS से उगल रहा सारे राज

हमारा लक्ष्य भारत को दुनिया का सबसे सस्टेनेबल इंटेलिजेंस हब बनाना है: गौतम अदाणी

विश्व कप 2025 जीत के बाद महिला क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू में भारी उछाल, पढ़ें बड़ी खबर

VIDEO: Jacob Duffy ने पकड़ा Shamar Springer का हैरतअंगेज कैच, देखने लायक था Romario Shepherd का रिएक्शन




