कोरबा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोरबा शहर में शनिवार को रेत की अवैध तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। शहर के बीचों-बीच एक रेत से भरे टिप्पर का टायर अचानक फट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह टिप्पर तेज रफ्तार में शहर के मुख्य मार्ग से गुजर रहा था। अचानक टायर फटने से आसपास के लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई राहगीर और मोटरसाइकिल सवार बाल-बाल बच गए।
इस घटना ने एक बार फिर शहर में खुलेआम चल रही अवैध रेत तस्करी की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि रेत माफिया जिला प्रशासन को ठेके का बहाना बनाकर धड़ल्ले से अवैध रेत की तस्करी कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने सभी रेत घाटों को बंद करा दिया है, इसके बावजूद शहर में रेत का अवैध कारोबार जोरों पर है।
जिला प्रशासन की इस लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से इस गंभीर मामले का संज्ञान लेने और अवैध रेत कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके और पर्यावरण को भी बचाया जा सके।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
मॉनसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष से की सहयोग की अपील
20 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'देश से बढ़कर कुछ नहीं'
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे फॉर्मेट में रचा इतिहास
नसीरुद्दीन शाह के 75वें जन्मदिन पर उनकी 5 बेहतरीन फिल्में