राजगढ़, 26 जून (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार अल्सुबह अस्पताल रोड़ स्थित अजनार पुल के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार राजस्थानी युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से 11.71 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत एक लाख 17 हजार एक सौ रुपए बताई गई है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अस्पताल रोड़ स्थित अजनार नदी के पुल के समीप से घेराबंदी कर बिना नंबर की बाइक पर सवार नेमीचंद (24) पुत्र किशोरलाल तंवर निवासी कंवरपुरा झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक लाख 17 हजार एक सौ रुपए की स्मैक सहित एक बिना नंबर की बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए