–मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही गिरने से हुआ चोटिल, भर्ती
मुरादाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना मूंढापांडे क्षेत्र में थाना पुलिस टीम ने गश्त व संदिग्ध वाहन व्यक्ति चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर के जंगल मुठभेड़ के दौरान एक गोकशी आरोपित को गोली लगने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पकड़े गए आरोपित के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। घायल आरोपित को उपचार हेतु सीएचसी मूंढापांडे भर्ती कराया गया है। वहीं फरार आरोपित की तलाश जारी है। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही गिरने से चोटिल हो गया इसका सीएचसी में उपचार हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना मूंढापांडे क्षेत्र के जंगल में गोकशी की सूचना पर आज दोपहर में थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त के दौरान चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो युवक पैदल आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग की। जिस पर आत्मरक्षा हेतु पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक युवक के पैर में गाेली लगी और वह वहीं गिर गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाइक सवार दूसरा युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
इस दौरान कांस्टेबल गौरव कुमार को फिसलकर हल्की चोट लग गई। पकड़े गए आरोपित की पहचान थाना मूंढापांडे क्षेत्र के ग्राम नरखेड़ा निवासी वसीम पुत्र नजीर अहमद के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले थे। आरोपित ने घटना के दौरान फरार व्यक्ति के संबंध में अभी कई जानकारी नहीं दी है। गिरफ्तार वसीम पर पूर्व में भी गोकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
रोहिणी आचार्य ने एसआईआर प्रक्रिया पर उठाया सवाल, बोलीं- 'जिसे कमल नहीं दिख रहा, उसे घोषित किया गया मृत'
मेनका गांधी: बेबाकी और सशक्तिकरण की मिसाल, कांटों भरा तय किया राजनीतिक सफर
रीम शेख ने देसी अंदाज से लूटा फैंस का दिल
महावतार नरसिंह: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान