मुरादाबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला पुलिस ने प्रकाशनगर लाइनपार निवासी खुशबू को पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महिला और उसके माता-पिता व बहन के खिलाफ उसकी सास ने केस दर्ज कराया था।
थाना मझोला के लाइनपार प्रकाशनगर गली नंबर-2 में किराये पर रहने वाला शिवम सागर (22) रामलीला और जागरण पार्टी का झांकी कलाकार था। उसने अक्टूबर 2024 में प्रकाशनगर निवासी खुशबू से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। युवक बीते मई की दोपहर करीब 12 बजे मकान के दूसरी मंजिल पर दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक गया था। मौत से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था।
वीडियो में उसने अपनी मौत के लिए पत्नी को जिम्मेदार बताया था। इस मामले में शिवम की मां शीला ने 25 मई 2025 को मझोला थाने में बेटे की पत्नी खुशबू, साली स्वाती, ससुर विक्की और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया था।
थाना मझोला के उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार और महिला उपनिरीक्षक मोनिका यादव ने बताया कि मामले में आरोपित पत्नी खुशबू को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
4 दिन में ही FASTag Annual Pass के 5 लाख यूजर, Rajmargyatra ऐप बना टॉप सरकारी App
उत्तराखंड में हादसे के दौरान करौली का जवान लापता, 2 महीने पहले हुई थी नौकरी ज्वॉइन, MLA हंसराज ने किया निरीक्षण
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीरˈ बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पासˈ गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
शिक्षा नीति के पाँच वर्ष पूरे होने पर सीयूजे में राष्ट्रीय सम्मेलन, शैक्षणिक नेतृत्व को बताया परिवर्तन का आधार