रामगढ़, 23 मई . धनबाद रेल मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रामगढ़ जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके तहत मंडल के विभिन्न खण्डों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग किया गया.
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मो इकबाल ने शुक्रवार को बताया कि यह मेगा टिकट चेकिंग अभियान सुनियोजित कार्यक्रम के तहत दिन- रात चलाया गया. इस जांच अभियान के परिणामस्वरूप 1021 यात्रियों को पकड़ा गया. इसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे.
इस दौरान उनसे पांच लाख 97 हजार 730 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई.
पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई. चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल, एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
केंद्र सरकार ने देश विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है : संजय उपाध्याय
सोने की कीमत गिरी, चांदी में आई तेजी
शहीद संतोष कुमार यादव के परिजन को सौंपा गया 21 लाख का चेक
डुमरियाघाट में 5.60 किलो ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
'माता नो मढ़' आशापुरा माता मंदिर हुआ सुविधाओं से सुसज्जित, प्रधानमंत्री करेंगे ई-लोकार्पण