कहा- पीड़ितों और अपराधियों की बराबरी नहीं की जा सकती
वाशिंगटन, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में आतंकवाद पर भारत का रुख दोहराते हुए एक सख्त और स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत को अपने नागरिकों की रक्षा करने का संप्रभु अधिकार है और वह इस अधिकार का प्रयोग करेगा।
वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्षों की मौजूदगी में जयशंकर ने कहा, “आतंकवाद को लेकर दुनिया को ‘शून्य सहिष्णुता’ का रुख अपनाना चाहिए। पीड़ितों और हमलावरों को कभी एक समान नहीं माना जाना चाहिए। भारत को अपने नागरिकों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है, और हम इस अधिकार का प्रयोग करेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारे क्वाड साझेदार इस भावना को समझेंगे और सराहेंगे।”
जयशंकर ने यह भी कहा कि क्वाड देश एक स्वतंत्र और समावेशी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हम सभी नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था के लिए समर्पित हैं। यह जरूरी है कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के देशों को विकास और सुरक्षा से जुड़े निर्णयों में स्वतंत्रता मिले।”
जयशंकर ने यह भी पुष्टि की कि अगला क्वाड शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित होगा और इसे सफल बनाने के लिए भारत कुछ प्रस्ताव लेकर आया है।
क्वाड साझेदारों ने सहयोग पर दिया जोर
ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने वैश्विक अनिश्चितता के बीच क्षेत्रीय एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब विश्व संघर्ष और बढ़ती प्रतिस्पर्धा से जूझ रहा है। इसलिए शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए हमारे साझा प्रयास पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं।”
जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने भी क्वाड की एकजुटता को रेखांकित करते हुए कहा, “सिर्फ छह महीनों में फिर से चारों विदेश मंत्री एक मंच पर आए हैं, यह क्वाड की मजबूती और महत्व को दर्शाता है।”
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बैठक की मेजबानी करते हुए कहा कि, “क्वाड ने हाल के महीनों में तेज़ी से प्रगति की है और हम इस साझेदारी को और मजबूत करना चाहते हैं।” उन्होंने आपूर्ति श्रृंखलाओं के विविधीकरण और वैश्विक चुनौतियों से निपटने में क्वाड की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए