Next Story
Newszop

दिनदहाड़े महिला की तलवार से वार कर हत्या, हमलावर मौके से हुए फरार

Send Push

बांसवाड़ा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के कलिंजरा बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कार में सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक महिला पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।

यह हमला दिनदहाड़े और भीड़भाड़ वाले इलाके में किया गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने महिला पर दो बार तलवार से वार किया और हत्या के बाद मौके से फरार हो गए। महिला बस स्टैंड पर खड़ी थी, तभी कार से उतरे बदमाशों ने अचानक हमला किया। हमले के बाद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हमलावर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बागीदौरा डिप्टी एस पी संदीप कुमार शक्तावत मौके पर पहुंचे और महिला के शव को बांसवाड़ा जिला अस्पताल भेजा।

पुलिस ने बताया क‍ि बस स्टैंड पर बैठी महिला की शिनाख्त लीला ताबियार (36) पत्नी लक्ष्मण निवासी अरथूना के रूप में हुई है। तलवार से हमले के बाद राहगीरों ने कलिंजरा थाने को सूचना दी। यहां पहुंचे तो लीला घायल अवस्था में पड़ी थी। उसके सीने पर तलवार से वार किया गया था। इसके बाद पुलिस ने एम्बुलेंस के महिला को बांसवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्‍पताल में लीला को मृत घोषित कर दिया। लीला ताबियार अरथूना से कलिंजरा के सज्जनगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छाया महुडी में कार्यरत थी। वे संस्कृत विषय में सेकंड ग्रेड टीचर थी।

पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए इलाके में नाकाबंदी कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गवाहों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है कि हत्या का कारण व्यक्तिगत रंजिश है या कोई और साजिश।

(Udaipur Kiran) / सुभाष

Loving Newspoint? Download the app now