नई दिल्ली, 30 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले के बाद विपक्ष लगातार सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज कहा कि आतंकी हमले के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने के मामले में ससंदीय मामलों की केंद्रीय समिति निर्णय करेगी.
बुधवार को प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद के विशेष सत्र के लिए कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की मांग पर फैसला लेगी. मेघवाल ने संवाददाताओं से कहा कि सत्र बुलाने पर सीसीपीए का जो निर्णय होगा, उस बारे में सूचित किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद सामूहिक संकल्प प्रस्तुत करने के लिए संसद का सत्र बुलाने की मांग की है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
शिखर धवन ने 27 मई से शुरू होने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप के लिए जर्सी का अनावरण किया
सफलता के हर कदम में आपके रास्ते का रोड़ा बनते है ये आदतें और ऐसे लोग, वीडियो में अभी जाने और छोड़ दे इनका साथ
1 मई से जेब होगी भारी, सरकार का फैसला, लाखों कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा!
पहलगाम हमला: 'हम जिस सरकार के भरोसे घूमने गए थे, उसने अनाथ छोड़ दिया'
1 मई से चमकेगी किस्मत, इन 5 राशियों पर बरसेगा धन, बन रहा है राजयोग!