बांदा, 20 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दरिंदगी की शिकार मासूम बच्ची की मां को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह मदद राज्य सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत दी गई है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जे. रिभा भी मौजूद रहीं।
मंत्री निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार महिला और बाल अपराधों को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर सख्ती से काम कर रही है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जा रही है।
गौरतलब है कि तीन जून को चिल्ला थाना क्षेत्र के चकला गांव में एक तीन साल की बच्ची को पड़ोसी युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मासूम को मरणासन्न हालत में आइसबॉक्स में बंद कर लगभग 9 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बच्ची को खोज निकाला और उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज होते हुए कानपुर हैलट अस्पताल में उसका इलाज चला, लेकिन 10 जून को इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद राज्यमंत्री रामकेश निषाद पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे थे। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को उसी वादे को पूरा करते हुए मंत्री ने मृतका की मां मनीषा देवी को 10 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा।
इस अवसर पर भाजपा नेता अच्छेलाल निषाद, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, पैलानी एसडीएम अंकित वर्मा और जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
8 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इंदौर में इंडिगो की फ्लाइट की आपात लैंडिंग, उड़ान भरने के बाद आई तकनीकी खराबी
फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के लिए इस बार इनामी राशि में बड़ा बदलाव
भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला टीम घोषित
अफगानिस्तान के अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी के निधन पर आईसीसी ने जताया शोक