पूर्वी सिंहभूम, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने चुनाव आयोग से घाटशिला उपचुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक इंतजाम दुरुस्त करने का आग्रह किया है.
आदित्य साहू घाटशिला उपचुनाव में sunday को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रेसवार्ता में बोल रहे थे.
उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कि राज्य का सत्ताधारी गठबंधन अपनी करारी हार को देखते हुए धन और बल के साथ पुलिस प्रशासन का भी दुरुपयोग कर सकती है.
उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन के मूड में है. इसलिए सत्ताधारी गठबंधन बौखलाहट में दिख रहा है. Chief Minister सहित सत्ताधारी दल के मंत्री, विधायक और नेताओं की झल्लाहट उनके बयानों में स्पष्ट दिखाई पड़ रही है.
उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता जागरूक और सचेत है. लेकिन यह मायावी गठबंधन किसी हद तक गिर सकता है.
उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 50 बूथों पर सत्ताधारी गठबंधन की नजर है जिसे प्रशासनिक दुरुपयोग का सहारा लिया जा सकता है.
साहू ने चुनाव आयोग से स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया. साथ ही राज्य सरकार के पुलिस प्रशासन से राज्य सरकार का टूल किट नहीं बनने का अनुरोध भी किया.
उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव Jharkhand को बचाने ,Jharkhand की छवि को बचाने और Jharkhand के सम्मान को बचाने का चुनाव है.
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर घाटशिला की जनता भ्रष्ट निकम्मी राज्य सरकार के खिलाफ उलगुलान की शुरुआत करने जा रही है.
मौके पर बालमुकुंद सहाय, सरोज सिंह, रोशनलाल चौधरी, अशोक बड़ाईक उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

अंबानी सेˈ भी बड़े बिजनेसमैन हैं संतरे की गोली वाले ये बाबा, पूरी खबर पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान﹒

ये हैˈ भारत का आखिरी स्टेशन! यहां से पैदल चलकर पहुंच सकते हैं विदेश जानिए इस अनोखे रेलवे स्टेशन का रहस्य﹒

रात कोˈ सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ खा लें 2 लौंग फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप﹒

इस वजहˈ से लड़कियां खुद से छोटी उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे﹒

भारत से गोबर खरीदने वाले देशों की बढ़ती संख्या और इसके कारण




