– पहले दिन अभिलिप्सा पांडा और दूसरे दिन मैथिली ठाकुर व लखवीर सिंह लक्खा देंगे भजनों की प्रस्तुति
जबलपुर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जबलपुर जिले में माँ नर्मदा की गोद मे बसे संगमरमरी सौंदर्य के लिए मशहूर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में आज sunday को शाम सात बजे नर्मदा महोत्सव का भव्य शुरुआत होने जा रहा है. शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव में धुआंधार जलप्रपात के समीप मुक्ताकाशी मंच पर भजनों की सरिता बहेगी. इसके साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य और पराक्रम पर केन्द्रित नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की जायेगी एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भरतनाटयम और शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं, राजस्थानी लोक नृत्य कालबेलिया चरी और घूमर का आनंद भी नर्मदा महोत्सव में दर्शक ले सकेंगे.
जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सीईओ पीयूष दुबे ने बताया कि नर्मदा महोत्सव का यह लगातार 22वां वर्ष है. नर्मदा महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण हर हर शंभु फेम पूरी की अभिलिप्सा पांडा के भजन होंगे, वहीं दूसरे दिन 6 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या में मधुबनी की मैथिली ठाकुर और पँजाब के लखवीर सिंह लक्खा अपनी सुरीली और खनकती आवाज में भजनों का गायन कर भक्ति रस की सरिता बहाएंगे.
नर्मदा महोत्सव के पहले दिन का आकर्षण-
उन्होंने बताया कि नर्मदा महोत्सव के पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 7 बजे माँ नर्मदा की पूजा अर्चना से शुरू होगी. पहले दिन के कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीक करेंगी. राज्य सभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा, विधायकगण अजय विश्नोई, नीरज सिंह,लखन घनघोरिया, सुशील तिवारी इंदु, संतोष वरकड़े एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोंटिया को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
नर्मदा महोत्सव के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत शाम 7.30 बजे कटनी के युवराज सिंह के शास्त्रीय गायन से होगी. शाम 7.45 बजे जबलपुर की कामना नायक एवं उनके समूह के कलाकारों द्वारा भरतनाट्यम एवं रात 8 बजे से Rajasthan के जवाहरनाथ एवं समूह द्वारा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. पुरी की अभिलिप्सा पांडा द्वारा भजनों का गायन रात 8.15 बजे से प्रारंभ होगा.
मैथिली ठाकुर और लखवीर सिंह लक्खा के भजन होंगे दूसरे दिन का आकर्षण-
नर्मदा महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस 6 अक्टूबर को भी शाम 7 बजे नर्मदा पूजन, अतिथियों के स्वागत व दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे. दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह होंगे. प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे, विधायक नीरज सिंह एवं डॉ अभिलाष पांडे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु एवं भेडाघाट नगर परिषद के अध्यक्ष चतुर सिंह विशिष्ट के रूप में मौजूद रहेंगे.
दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में शाम 7.30 बजे संस्कार भारती जबलपुर की ओर से कमलेश यादव एवं उनके समूह द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती पर केंद्रित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जायेगी. शाम 7.45 बजे Rajasthan के जवाहर नाथ ग्रुप द्वारा चरी और घूमर नृत्य की प्रस्तुत किये जाएंगे. रात 8.05 बजे से मधुबनी की मैथिली ठाकुर तथा रात 9 बजे से Punjab के लखवीर सिंह लक्खा द्वारा भजनों का गायन होगा.
नर्मदा महोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजन स्थल पर व्यंजन मेला का आयोजन किया जायेगा तथा हस्तशिल्प सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जायेगी. शरद पूर्णिमा पर भेडाघाट में धुआंधार जलप्रपात के समीप बने मुक्ताकाशी मंच पर दोनों दिन शाम 7 बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आमजनों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
IND vs PAK Toss Kaun Jita: टॉस जीतने के बाद भी पाकिस्तान ने मारी पैर पर कुल्हाड़ी, हार पक्की! इधर हरमनप्रीत कौर का मास्टर स्ट्रोक
बैल लेकर जा रहे व्यक्ति की ट्रक की टक्कर से मौत, जांच शुरु
ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल
नए BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास का अनोखा और हैरान करने वाला IPL करियर रिकॉर्ड
शनिवार शाम के ये 3 चमत्कारी टोटके` आजमाओ, जेबें भर जाएंगी पैसे से!