राजगढ़,28 मई . तलेन थाना क्षेत्र के इकलेरा रोड़ पर किराए के मकान में रहने वाला 35 वर्षीय अतिथि शिक्षक बुधवार सुबह पेड़ की शाखा काटने के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की. पुलिस के अनुसार ग्राम रोशलाजागीर हालमुकाम इकलेरा रोड़ स्थित किराए के मकान में रहने वाला कमलेश (35)पुत्र बाबूलाल विश्वकर्मा की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई.
इस संबंध में जानकारी सामने आई है कि युवक पाड़ल्यादान गांव में अतिथि शिक्षक के रुप में कार्यरत था. युवक निवासरत मकान के सामने लगे नीम के पेड़ की शाखाएं काट रहा था, तभी पेड़ के उपर से निकली 11 केव्ही.लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइन को बंद करवा कर शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है .
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
पीरियड्स कोई समस्या नहीं, जागरूकता की कमी है : करीना कपूर
नोएडा : चार साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद : कैलाश मानसरोवर भवन का प्रमुख सचिव पर्यटन ने किया निरीक्षण, यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
'अनुपमा' फेम शिवम खजूरिया ने बताया, क्या है उनके टैटू के पीछे की कहानी
पवन कल्याण स्टारर 'हरि हर वीरा मल्लू' का चौथा गाना 'तारा-तारा' रिलीज