जयपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री के हटाने के प्रयासों से संबंधित आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत को आज भी सपने में षड्यंत्र ही नजर आते हैं,क्योंकि कांग्रेस में षड्यंत्र रचने की परंपरा है। अग्रवाल ने गहलोत पर कई गंभीर आरोप लगाए और कांग्रेस को ‘षड्यंत्रों की पार्टी’ करार दिया।
भाजपा की संगठनात्मक बैठक में शनिवार को भाग लेने पहुंचे अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद के दौरान स्थिरता नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत के खिलाफ उनकी ही पार्टी के नेता, विशेष रूप से सचिन पायलट, षड्यंत्र करते रहे। बेचारे गहलोत कभी पांच साल चैन से कुर्सी पर बैठ भी नहीं पाए। सचिन पायलट ने उनकी कुर्सी पर इतने कांटे लगाए कि वह आराम से नहीं बैठ सके।
अग्रवाल ने कहा कि गहलोत को आज भी सपने में षड्यंत्र ही नजर आते हैं,क्योंकि कांग्रेस में षड्यंत्र रचने की परंपरा है। उन्होंने कहा कि जो आदमी खुद षड्यंत्रों के बीच राजनीति करता है। वही हर जगह षड्यंत्र देखता है। हमारे संगठन में न तो ऐसी राजनीति होती है न हम उसे स्वीकार करते हैं।
अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा में एक बार मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो उसके खिलाफ साजिश रचना भाजपा की कार्यसंस्कृति में नहीं है। हम पांच साल के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त करते हैं और बीच में किसी को उकसाकर उन्हें हटाना हमारी फितरत नहीं है। यह संस्कार कांग्रेस में है, हमारे में नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पिछले डेढ़ साल में राज्य में बेहतरीन काम हुआ है और अगले साढ़े तीन साल में राजस्थान और तेजी से आगे बढ़ेगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Hera Pheri 3: अक्षय की फिल्म हेरा फेरी 3 में परेश रावल की हुई वापसी, कहा- अब सब कुछ सही
इन किचन टिप्स को अपना कर करे अपना काम आसान
जयपुरवासियों के लिए खुशखबरी! अब मुंबई, पुणे समेत कई बड़े शहरों के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान सेवा, कल से शुरू होंगी 5 नई फ्लाइट्स
200MP कैमरे वाला Honor 90 अब बना बजट फोन! इतने कम दाम में मिल रहा है ये प्रीमियम डिवाइस
जब मुझे बालकनी में ले गए थे…कुछ इस तरह बुमराह ने बायो बबल में किया था संजना गणेशन को प्रपोज