Next Story
Newszop

पीईटी : दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले दो नकलची गिरफ्तार

Send Push

मीरजापुर, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रविवार को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए नकलविहीन माहौल सुनिश्चित किया। इसी क्रम में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे दो शातिर अभ्यर्थी पकड़े गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रही। थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र स्थित सुन्दर मुन्दर जानपद बालिका इंटर कॉलेज कटरा बाजीराव में अभ्यर्थी सर्वेश (अनुक्रमांक 11577642) की बायोमैट्रिक जांच बार-बार असफल हो रही थी। परीक्षा समाप्त होने पर पूछताछ में पता चला कि परीक्षा सर्वेश के स्थान पर राजेश कुमार वर्मा, पुत्र गोकुल प्रसाद वर्मा निवासी गोसाई का पुरवा अमावा, लालगंज, प्रतापगढ़ ने दी थी। राजेश वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लालगंज (प्रतापगढ़) में सहायक शोध अधिकारी (ARO) के पद पर कार्यरत है। केंद्र व्यवस्थापिका दीपा मौर्या की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ थाना कोतवाली कटरा में मुकदमा दर्ज किया गया।

इसी तरह थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी राहुल प्रजापति (अनुक्रमांक 11317121) की बायोमैट्रिक जांच असफल रही। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसकी जगह अखण्ड प्रताप सिंह, पुत्र स्व. ओम प्रकाश सिंह निवासी मलाका गारापुर, प्रयागराज परीक्षा दे रहा था। स्टैटिक मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी की तहरीर पर थाना कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

पुलिस का कहना है कि परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now