Next Story
Newszop

मरीजों को बाहर से दवाइयां लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई : बेबी रानी मौर्य

Send Push

–विकास योजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री के सख्त निर्देश

–गृहस्वामी की मौजूदगी में विद्युत कर्मी करेंगे छापेमारी, उपभोक्ता बिजली व्यवस्था को लेकर न हों परेशान

झांसी, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग, उप्र. शासन की मंत्री एवं जनपद झांसी की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने साेमवार को सर्किट हाउस सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों संग विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुँचना चाहिए, कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में गिनाते हुए मंत्री ने कहा कि जनपद का कोई भी पात्र बालक अथवा बालिका इस योजना से वंचित न रहे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन कर समयबद्ध ढंग से लाभ पहुँचाया जाए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि दुकान संचालन एवं निर्माण योजना में पात्र दिव्यांगों को ऋण एवं अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज में सम्मानजनक जीवन जी सकें।

बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना कर बच्चों के स्वास्थ्य लाभ पर बल दिया। साथ ही, माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन विद्यालयों में बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मरीजों को बाहर की दवा लिखने पर होगी कार्यवाही

चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा में मंत्री ने चिकित्सकों की अनिवार्य उपस्थिति और औषधि कक्षों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मरीजों को बाहर से दवाएँ लिखे जाने पर संबंधित चिकित्सकों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

किसानों के लिए डीएपी-यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता

कृषि विभाग को निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि जनपद के सभी बीज केन्द्रों व खाद-बीज की दुकानों पर डीएपी व यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि भ्रमण के दौरान किसानों को इस विषय में जानकारी दें, ताकि खाद की कालाबाजारी और भीड़भाड़ न हो।

उपभोक्ताओं से शालीन व्यवहार करें विद्युतकर्मी

विद्युत विभाग की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी उपभोक्ताओं से शालीनतापूर्ण व्यवहार करें। विद्युत चोरी की शिकायतों में जांच के दौरान कर्मी केवल पुरुषों की उपस्थिति में ही घरों में प्रवेश करें, अन्यथा शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्मार्ट मीटर से जुड़ी उपभोक्ता शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आवारा गौवंश को गौशालाओं में भेजें

पशुपालन विभाग को आदेशित किया गया कि सड़कों पर विचरण कर रहे आवारा गौवंश को स्थानीय गौशालाओं में भेजा जाए और शिविरों के माध्यम से किसानों को सहभागिता योजना के तहत सुपुर्द किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं व अव्यवस्था पर रोक लग सके।

ये रहे उपस्थित

बैठक में झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, गौसेवा आयोग समिति के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, सदर विधायक रवि शर्मा, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now