– प्रदेश के बाकी हिस्से से 2-3 दिन में लौटेगा मानसून
भोपाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में अधिकांश जिलों से मानसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी हल्की बारिश का दौर जारी है. आज Monday को पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है. हालांकि कहीं भी तेज बारिश का सिस्टम नहीं है. वहीं, प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है. ज्यादातर शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, Madhya Pradesh के पूर्वी हिस्से के जिले मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में Monday को हल्की बारिश हो सकती है. अगले 3 दिन तक यहां ऐसा ही मौसम बना रहेगा. वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन की रातें ठंडी रह सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के बाकी हिस्से से 2 से 3 दिन में मानसून के पूरी तरह से लौटने का अनुमान जताया है. अभी तक 40 से अधिक जिलों से मानसून वापसी कर चुका है. इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल भी शामिल हैं. वहीं, प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा आदि जिलों से मानसून अभी नहीं लौटा है. दो से तीन दिन में बाकी हिस्सों से मानसून के लौटने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, Himachal Pradesh और Uttarakhand के पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से हवा का रुख बदला है. उत्तर से ठंडी हवा आने से Madhya Pradesh में भी ठंडक बढ़ी है. शुक्रवार-Saturday की रात प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे आ गया. इंदौर में 14 डिग्री, भोपाल-उज्जैन में 17 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री और जबलपुर में डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह बैतूल में 16.8 डिग्री, धार में 15.5 डिग्री, गुना में 17.6 डिग्री, खंडवा-शिवपुरी में 17 डिग्री, खरगोन में 17.6 डिग्री, राजगढ़ में 14.4 डिग्री, नौगांव में 15.3 डिग्री, उमरिया में 17.5 डिग्री रहा.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
बीजद नेता लेखाश्री ने ममता बनर्जी के बयान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- महिलाओं को दोष देना शर्मनाक
PAK vs SA: सेनुरन मुथुसामी के आगे पाकिस्तान ने अपने घर में टेके घुटने, पहली पारी में 378 पर ऑलआउट
अजय देवगन की फिल्म ने 50 करोड़ के बजट में कमाए 342 करोड़
इजरायली संसद में पीएम नेतन्याहू बोले 'ट्रंप मेरे सबसे अच्छे मित्र'
दुल्हन का मजेदार डांस: पंजाबी गाने पर दूल्हे के साथ थिरकी, वीडियो हुआ वायरल