पूर्णिया, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गैस पर चाय बनाने के दौरान गैस रिसाव होने से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि तीन परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. घरों में रखे सामान, कपड़े, जेवरात और नकदी कुछ भी नहीं बच सका.
अग्निपीड़ित शंकर ठाकुर ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि किसी को कुछ निकालने का मौका नहीं मिला. ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की और दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था.
आग से प्रभावित परिवारों में सुरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर और शंकर ठाकुर शामिल हैं, तीनों रामदेव ठाकुर के पुत्र हैं. सुरेश ठाकुर ने बताया कि घर में रखी ग्लैमर मोटरसाइकिल सहित करीब दस लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.
घटना की जानकारी अमौर थाना और अंचल प्रशासन को दी गई है. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से सरकारी राहत एवं मुआवजे की मांग की है.
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
You may also like
दो दुकानों के किरायेदारी विवाद का 11 वर्षों के बाद हुआ निपटारा
सोढ़ी दम्पति ने मलेशिया में आयोजित मिस्टर-मिस यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीते पदक
स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दरबार में दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध हाेने लगे श्रद्धालु, एक दिन पहले ही लाइन में बैठे
भारत रूस से तेल ख़रीदना बंद कर दे तो क्या होगा?
NZ vs ENG 1st T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी