– नेशनल एक्सपोर्ट को-ऑपरेटिव लिमि. के साथ सहकारी संघ एवं मंडी बोर्ड के बीच होगा एमओयू
भोपाल, 26 जून (Udaipur Kiran) । प्रदेश के विभिन्न उत्पादों विशेष रूप से मसालों एवं हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के एक्सपोर्ट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुक्रवार, 27 जून को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नेशनल एक्सपोर्ट को-ऑपरेटिव लिमिटेड (एनईसीएल) और मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग कार्यशाला के मुख्य अतिथि होंगे। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में ‘मध्य प्रदेश के किसानों को निर्यात के लिये सक्षम बनाना’ विषयक संयुक्त उत्पाद संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। इस अवसर पर मसालों के निर्यात को संस्थागत रूप से बढ़ावा देने के लिए नेशनल एक्सपोर्ट को-ऑपरेटिव लिमिटेड के साथ मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ और कृषि मंडी बोर्ड के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।
कार्यशाला में प्रदेश भर से लघु एवं मध्यम स्तर के मिर्च, धनिया, लहसुन आदि मसाला उत्पादक किसान, हस्तशिल्प निर्माता, सहकारी समितियाँ, एफपीओ तथा अन्य उत्पादक समूह भाग लेंगे। विशेषज्ञों द्वारा निर्यात प्रक्रिया, अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, और बाजार उपलब्धता जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
IND vs ENG: इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन, अब मंडरा रहा है ये खतरा
SM Trends: 4 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
यात्रियों के लिए जरूरी खबर! रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, यहां फटाफट चेक करे नई समय-सारणी
भारत-अमेरिका तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए US CEO फोरम की शुरुआत
नेशनल वर्कहॉलिक्स डे : काम में डूबे लोगों को संतुलित जीवन की याद दिलाता है यह दिन