जम्मू, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू एवं भारतीय शिक्षण मंडल (जम्मू-कश्मीर व लद्दाख प्रांत) के संयुक्त तत्वावधान में शैक्षणिक नेतृत्व के माध्यम से शिक्षा में परिवर्तन विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के पाँच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हुआ। कार्यक्रम का संचालन कुलपति प्रो. संजीव जैन के संरक्षण में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विभाग, जम्मू-कश्मीर सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव शांतमनु उपस्थित रहे, जबकि भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी.आर. शंकरानंद ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। विशिष्ट अतिथियों में क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू के कुलपति प्रो. के.एस. चंद्रशेखर और प्रो. यशवंत सिंह (रजिस्ट्रार) शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। शोधार्थी अंशु कुमारी ने ध्येय मंत्र का पाठ किया तथा इंद्रा देवी ने ध्येय वाक्य प्रस्तुत किया। विषय परिचय प्रो. दिलीप कुमार ने दिया। अपने स्वागत भाषण में कुलपति प्रो. संजीव जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को रेखांकित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व निर्माण है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को गुरु के वास्तविक गुण अपनाकर विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करना होगा। मुख्य वक्ता बी.आर. शंकरानंद ने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र परिवर्तन का केंद्रबिंदु है। उन्होंने गीता के तितिक्षा सिद्धांत का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों से निःस्वार्थ भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि शांतमनु ने शिक्षा नीति को भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा पर आधारित बताते हुए कहा कि भाषा और वेशभूषा पहचान का आधार हैं और इनका संरक्षण आवश्यक है। प्रो. के.एस. चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले पाँच वर्षों में एनईपी ने शिक्षा को उद्देश्यपूर्ण बनाने में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि कौशल-आधारित शिक्षा और देशभक्ति की भावना ही भारत को विश्वगुरु बनाएगी। कार्यक्रम में विचार-विमर्श सत्र भी हुआ, जिसमें जम्मू क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्यों ने भाग लिया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ सम्मेलन का समापन हुआ
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
इलायची के स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके अद्भुत फायदे
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 12 के लिए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की
WWE में जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर का ऐतिहासिक मुकाबला: Wrestlepalooza की वापसी
वोट चोरी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने दी चेतावनी, बोले- हमारी सरकार बनी तो निर्वाचन आयुक्तों पर होगी सख्त कार्रवाई
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट