हावड़ा, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के उलूबेड़िया थाना अंतर्गत बानीतला इलाके में बुधवार सुबह एक सात वर्षीय बच्ची का शव घर के पास स्थित तालाब से बरामद किया गया. मृत बच्ची की पहचान रिया प्रमाणिक के रूप में हुई है. मंगलवार दोपहर से ही वह लापता थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर रिया घर के पास खेल रही थी और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन बच्ची का कुछ सुराग नहीं मिला. इसके बाद बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने रिया के घर के पास तालाब में एक शव तैरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
खबर मिलते ही उलूबेड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर शरत चंद्र चटर्जी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं. तलाशी के दौरान तालाब से रिया की साइकिल भी बरामद की गई है.
पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, मंगलवार दोपहर साइकिल चलाते समय किसी कारणवश वह तालाब में गिर गई होगी और बाहर नहीं निकल पाई, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई.घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

Iiran Water Crisis: ईरान में भीषण जल संकट, तेहरान में मात्र 14 दिन का बचा पानी, भयंकर सूखे से हाहाकार जैसे हालात

Delay Compensation: ₹1.85 करोड़ की 'लेट-फीस'...बिल्डर की सजा बनी टैक्स डिपार्टमेंट की हार, महिला ने कैसे चटाई धूल?

गुजरात से आया था गांव, बाइक से पहुंचा ससुराल... प्रयागराज-कानपुर हाइवे पर ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत

Women's world cup 2025: कप्तान हरमन ने अपने बांह पर गुदवाया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू, देखें फोटो

सफाई व्यवस्था व सिविल कार्यों को लेकर विशेष कार्याधिकारी का निरीक्षण, 25 लाख का लगा जुर्माना




