जम्मू, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और वरिष्ठ नेता अरविंद गुप्ता ने उप जिला अस्पताल सरवाल का दौरा किया और वहां प्रस्तावित स्वास्थ्य अवसंरचना उन्नयन योजनाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कैलु ने विधायक को अवगत कराया कि अस्पताल में शीघ्र ही नए बेड्स, सीटी स्कैन सुविधा, और डायलिसिस केंद्र जैसी अत्यावश्यक सेवाओं को जोड़ा जा रहा है। यह प्रयास जम्मू क्षेत्र में सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने की व्यापक योजना का हिस्सा है।
मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक अरविंद गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार हर नागरिक तक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। एसडीएच सरवाल का उन्नयन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक वित्तीय और प्रशासनिक सहायता दी जाएगी। साथ ही अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ की सेवाभावना की सराहना की और समयबद्ध प्रगति के लिए निरंतर निगरानी पर बल दिया।
विधायक ने अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने, और उन्हें शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरे के दौरान अरुण गुप्ता नरेश साहनी और करन शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
परिवहन निगम के ड्राइवर-परिचालकों को मिला 10000 रुपये का बोनस, महाकुंभ में सेवा का मिला लाभ
यमन में मौत की सजा काट रही भारतीय नर्स निमिशा प्रिया के लिए बुरी खबर, इस तारीख को दी जाएगी फांसी
Aarti Ravi का भव्य बंगला: बेटे के जन्मदिन पर भावुक पल
ह्यूग जैकमैन की नई प्रेमिका के साथ शादी की योजना, पूर्व पत्नी से बदला लेने की खबरें
Heavy Rain CG: सड़कें लबालब, घर बने स्वीमिंग पुल, 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 4 में भीषण बरसात, दो दिन राहत नहीं