नैनीताल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । ‘नशा मुक्त देवभूमि मिशन-2025’ अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन पर चलाए जा रहे सघन जांच अभियान में नैनीताल पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार और मोटरसाइकिल को भी सीज किया गया है।
बेतालघाट के थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में बेतालघाट-भुजान मार्ग पर रतौड़ा पुल से पहले चेकिंग के दौरान पंजाबी कॉलोनी गुल्लर घट्टी रामनगर निवासी 19 वर्षीय दीपक उर्फ दीपक दिवाकर को 4 किलो 880 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपित की पल्सर एन-160 मोटरसाइकिल संख्या यूके19बी-3583 को सीज कर थाना बेतालघाट में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक फिरोज, उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप निरीक्षक हरि राम, कांस्टेबल अरुण राठौर, संतोष बिष्ट, भूपेंद्र ज्येष्ठा, नीरज, दीपक सिंह रावत और दीपक सिंह सामंत शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
भगवान बिरसा मुंडा भवन का दिल्ली में लोकार्पण, दत्तात्रेय होसबाले ने कहा- हम एक रक्त के हैं, यही हमारी अस्मिता
आपातकालीन सेवाओं के लिए अब केवल एक ही नंबर 112 डायल करने से तत्काल सहायता मिलेगी: अमित शाह
घुमंतू समाज के लिए स्थायी आवास, शिक्षा व रोजगार हमारी प्राथमिकता : रेखा गुप्ता
हमारी संस्कृति में उत्सवों की प्रधानता: राकेश सिंह
राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा: मुख्यमंत्री धामी