न्यूयॉर्क, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनावाें में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान मामदानी ने स्वतंत्र उम्मीदवार एंड्र्यू क्यूमो को करारी शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत हासिल की हैै.
न्यूयॉर्क प्रांतीय असेंबली के सदस्य और डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट 34 वर्षीय मामदानी, शहर के पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई मूल के मेयर बन गए हैं .मामदानी के माता पिता मूल रूप से युगांडा से हैं. वाशिंगटन पोस्ट के अनुमान के अनुसार, मामदानी को 52% से अधिक वोट मिले हैं, जबकि क्यूमो 45% पर ही सिमट गए हैं.
मामदानी का शपथ ग्रहण समारोह अगले साल जनवरी में होगा.
मीडिया खबराें के मुताबिक चुनाव परिणामों के अनुसार, मामदानी ने प्रारंभिक चुनाव में अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए क्यूमो पर लगभग उतने ही अंतर से जीत हासिल की, लेकिन अश्वेत और हिस्पैनिक समुदायों में उनकी लोकप्रियता ने उन्हें अतिरिक्त बढ़त प्रदान की. मामदानी 1892 के बाद से शहर के सबसे युवा मेयर होंगे.
इस बीच मामदानी ने जीत की आधिकारिक घाेषणा करते हुए अपने समर्थकों से कहा, “यह जीत न्यूयॉर्क के पुनर्जन्म की शुरुआत है. हम एक ऐसे शहर का निर्माण करेंगे जहां हर आवाज सुनी जाए, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि की हो.” उनका चुनावी अभियान सामाजिक न्याय, आवास सुधार और जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित था, जिसने युवा मतदाताओं और अल्पसंख्यक समुदायों को आकर्षित किया.
अमेरिका के रिपब्लिकन President डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में अपनी ओर से मामदानी के खिलाफ जोर लगा रखा था. पूर्व President डेमोक्रेट बराक ओबामा ने मामदानी की जीत का स्वागत किया है और उन्हें बधाई भी दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

पलायन से मुक्ति की आकांक्षा, झारखंड से हजारों बिहारी वोट डालने के लिए बिहार में अपने गांवों में पहुंचे

Ola Electric ने मेड इन इंडिया बैटरी से लैस S1 Pro+ स्कूटर की डिलीवरी शुरू की, 320 km की मिलती है रेंज

यूपी में भाजपा ने शुरू कर दी 2027 की तैयारी, 3000 Km की पदयात्रा और पेड़ों के जरिए साधेगी सियासी समीकरण

प्रियंक कानूनगो का अबू आजमी पर तंज, “गांधी का सरनेम कहां से मिला, सबको पता”

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी- 2026 में धरती पर आएगा ऐसा संकट, सुनकर कांप जाएंगे आप





