Next Story
Newszop

जांजगीर चांपा: अमृत सरोवर तटों पर स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण

Send Push

कोरबा/जांजगीर-चांपा 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज शुक्रवार को जिले के सभी महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत अमृत सरोवर स्थलों पर उत्साह और देशभक्ति के माहौल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और विभिन्न विभागों के सहयोग से विविध गतिविधियाँ संपन्न हुईं। महात्मा गांधी नरेगा के तहत निर्मित इन अमृत सरोवरों के तटों पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह के साथ-साथ वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक परिचर्चा और जन-जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जल संरक्षण, पर्यावरण संवर्धन और स्वच्छता के महत्व का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।

कायक्रम में जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं, स्व-सहायता समूहों, मनरेगा जॉबकार्डधारी परिवारों, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम स्थलों पर देशभक्ति गीतों, नारों और तिरंगे की शोभा से वातावरण भावविभोर हो उठा। इस अवसर पर अमृत सरोवरों के संरक्षण, रख-रखाव और सौंदर्यीकरण बनाए रखने की अपील की गई, ताकि यह सरोवर आने वाली पीढ़ियों के लिए जल और पर्यावरण संरक्षण के आदर्श प्रतीक बने रहें।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now