झांसी, 23 मई . जिले में तेजी से एक वायरल वीडियो में युवक काे मुर्गा बनाकर चेहरे पर महिला से कालिख पोतने की घटना सामने आई है. वायरल वीडियाे
में कुछ लोग महिला काे उकसा रहे हैं. इसके बाद महिला चप्पलों से युवक को पीटते भी नजर आ रही है. जबकि युवक का पिता उन लोगों के पैरों में गिरकर माफी मांगते और बेटे को छोड़ने की मिन्नतें करते दिख रहा है. पीड़ित पिता ने बेटे पर झूठा छेड़छाड़ का आराेप लगाते हुए ऐसा कृत्य किए जाने की शिकायत पुलिस से की
है. वायरल वीडियो और शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आराेपिताें गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित युवक विपिन सविता गुरुवार को बाजार जा रहा था. तभी गांव के रविंद्र सोनी, संतोष सोनी आदि लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया. इसके बाद आराेपिताें ने पीड़ित पर महिला से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसे मुर्गा बनाया. एक महिला ने उसकी सैंडिल से पिटाई की. चेहरे पर कालिख पोत कर गांव में घुमाया. पीड़ित के पिता महेश सविता ने पूंछ थाने में तहरीर देते हुए बताया कि यह पूरी साजिश उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और सामाजिक रूप से अपमानित करने के मकसद से रची गई थी.
इस संबंध में मोंठ सीओ देवेंद्र नाथ मिश्र ने शुक्रवार काे बताया कि सभी आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दो आरोपिताें को गिरफ्तार भी कर लिया है. अन्य की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
शिव चालीसा का पाठ करते समय इन 5 भूलों से रहें सावधान! वरना रुद्र रूप में प्रकट हो सकते हैं महादेव, वायरल वीडियो में जाने सबकुछ
उपचुनाव के छह महीने बाद ही राजस्थान में बीजेपी के भीतर घमासान! दो भाजपा नेताओं के बीच छिड़ा पोस्टर वार, जाने पूरा विवाद
गढ़चिरौली में 36 घंटे की मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, हथियार समेत अन्य सामान जब्त
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सबसे ज्यादा 'खुश और सर्वश्रेष्ठ' हैं: दिनेश कार्तिक
विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को फिर किया खारिज