धुबड़ी (असम), 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के गोसाईगांव अनुमंडल अंतर्गत सिमुलतापुर पुलिस चौकी के अधीन श्रीरामपुर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर पुलिस ने असम के विभिन्न हिस्सों से पुराना लोहा एवं अन्य कबाड़ ले जा रहे सैकड़ों मालवाहक ट्रकों को पिछले 5 से 7 दिनों से रोके रखा है।
ट्रक चालकों के अनुसार, सभी आवश्यक दस्तावेज और जीएसटी बिल उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस ने दस्तावेजों की जांच के नाम पर ट्रकों को जब्त कर रखा है। चेक पोस्ट के पास शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से चालक गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। भोजन की कमी के कारण भी स्थिति बेहद दयनीय हो गई है।
चालकों ने बताया कि सामान भेजने वाले मालिकों ने सभी वैध कागजात मुहैया कराए हैं, इसके बावजूद इतने लंबे समय से ट्रकों को रोके जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पूरे मामले में क्या कोई प्रशासनिक या अन्य रहस्य है, इसे लेकर अब संदेह गहराने लगा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
"सीएम बनो तो ब्लैक डिफेंडर में घूमना..." समर्थक की मांग पर वायरल हुआ अशोक गहलोत का जवाब ,देखे VIDEO
ENG vs IND: 'बिगड़ैल बच्चे जैसी हरकत'- संजय मांजरेकर ने बेन स्टोक्स पर निशाना साधा
कपड़ों की गांठ बनने से रोकने के चक्कर में वॉशिंग मशीन में मत धो बैठना हाथ, पॉलीथिन वाली ट्रिक के जान लो नुकसान
नाथद्वारा में स्मृति ईरानी व एकता कपूर ने किए श्रीनाथजी के दर्शन
सरकार तिरंगे के अपमान पर सख्त, नशे के खिलाफ कड़ा एक्शन: सीएम सुक्खू