रायपुर, 23 जून (Udaipur Kiran) । राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रप्रस्थ इलाके में वाटर पार्क के पास उत्तर प्रदेश के मेरठ जैसी आपराधिक घटना सामने आई है। सोमवार को यहां एक स्टील के ट्रंक से सूटकेस बरामद हुआ, जिसमें एक युवक का शव मिला है। बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव को सीमेंट में भरकर सूटकेस में बंद किया गया था, जिससे वह पूरी तरह जमी हुई अवस्था में मिला। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
डीडी नगर पुलिस ने बताया कि शव करीब 4-5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। शव की स्थिति और तरीके से स्पष्ट है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या का मामला है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। हत्या के कारणों, युवक की पहचान और आरोपितों की पतासाजी गिरफ्तारी को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
—————————
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
'बिहार चुनाव से दूर रहे AIMIM', ओवैसी की पार्टी को लालू के कद्दावर नेता ने दे दिया चिट्ठी का जवाब
Ayodhya News: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से सीधे जुड़ेगा सरयू रिवर फ्रंट, पर्यटकों के लिए लग रहे शिलालेख
पहलगाम हमले के बाद भी कम नहीं हुआ जोश, अब तक 20000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन
रूस ने आखिर क्यों दी तालिबान सरकार को मान्यता? भारत की क्या रहने वाली है नीति
क्या है 'सरजमीन' के ट्रेलर में खास? जानें दर्शकों की प्रतिक्रियाएं!