Next Story
Newszop

हिसार : जमीन के सौदे के नाम पर महिला से 29 लाख हड़पे

Send Push

पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज किया केस

हिसार, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव धांसू निवासी महिला से जमीन का सौदा

करने के नाम पर 29 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत

पर मंगलवार को केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। धांसू निवासी एक विधवा महिला गीता देवी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया

है कि एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके उसकी जमीन का सौदा कराने के नाम पर उससे ठगी की।

महिला ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हिसार को लिखित शिकायत दी है और न्याय की गुहार

लगाते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में गीता देवी ने बताया

कि उनके पति की मौत हो चुकी है और वह दो छोटे बच्चों की परवरिश कर रही हैं। गांव धांसू

में उनकी लगभग 19 कनाल जमीन थी, जिसका सौदा उन्होंने एक व्यक्ति सुनील के साथ करीब

48 लाख रुपए में किया।

सौदे की प्रक्रिया के दौरान आरोपी सुनील ने विभिन्न तरीकों से यह राशि उनके

बैंक खाते में डलवा दी। गीता देवी ने बताया कि रजिस्ट्री करवाने से पहले ही आरोपी सुनील

ने विश्वास में लेकर उनके खाते से लगभग 22 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जमीन की रजिस्ट्री

होने के तुरंत बाद आरोपी ने दोबारा झांसा देकर करीब साढ़े 7 लाख रुपए और उनके खाते

से निकलवा लिए। आरोपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि यह रकम अस्थायी रूप से जरूरत के लिए

ली गई है और बाद में लौटा दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

महिला का कहना है कि जमीन

बेचने के एवज में उनके खाते में जमा करवाए गए 48 लाख रुपए में से कुल साढ़े 29 लाख

रुपए आरोपी ने धोखाधड़ी से वापस ले लिए। जब गीता देवी ने पैसे लौटाने की मांग की तो

आरोपी ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया और यहां तक कह दिया कि हम तो तेरी जमीन धोखे

से लेना चाहते थे और वह काम हमने कर लिया। महिला के अनुसार आरोपी ने उसे जान से मारने

की धमकी भी दी।

पीड़िता गीता देवी ने पुलिस अधीक्षक हिसार से शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी

कार्रवाई की मांग की है और कहा कि उसके मेहनत की कमाई और बच्चों का भविष्य इसी रकम

पर निर्भर है। उन्होंने गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनके साथ हुई धोखाधड़ी की जांच

कराते हुए आरोपी से साढ़े 29 लाख रुपए वापस दिलवाए जाएं। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को

गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच डीएसपी

स्तर के अधिकारी से करवाई जाएगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now