भोपाल, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर नगरपालिका शिवपुरी के उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे ने शनिवार को बताया कि उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक जांच में शिकायत को सही पाया गया।
कोतवाली पुलिस ने गत दिवस पटवारी रवि प्रकाश लोधी की शिकायत पर नगरपालिका के उपयंत्री जितेंद्र परिहार, सहायक यंत्री सतीश निगम और ठेकेदार अर्पित शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एडीएम शिवपुरी और नगरपालिका सीएमओ की टीमों से भौतिक सत्यापन कराया गया। टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 01, 07, 17, 31, 36 व 39 में जाकर जांच की तो यह पाया गया कि 16 लाख 13 हजार 906 रुपए का गिट्टी-डस्ट मटेरियल कम पाया गया। इससे यह स्पष्ट हो गया कि ठेकेदार द्वारा यह मटेरियल नहीं डलवाया गया। उपयंत्री जितेंद्र परिहार और सहायक यंत्री सतीश निगम की मिलीभगत से बिना काम का भुगतान ले लिया गया। इस पर शासन ने गंभीरता से निर्णय लेते हुए कार्रवाई की।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम, पोकरण फायरिंग रेंज में भारतीय सेना ने किया स्वदेशी आर्टिलरी गोले का सटीक परीक्षण
70 साल केˈ चाचा ने कर दिया कमाल, सड़क पर जवान लड़की को पटाया और कैमरे के सामने ही कर दिया ये हाल
मनसा देवी मंदिर भगदड़: सीएम धामी बोले- मृतकों के परिवार को दी जाएगी 2 लाख रुपये सहायता राशि
हरिद्वार भगदड़: एक अफवाह ने ली 6 लोगों की जान, कैसे मचा मनसा देवी मंदिर में हड़कंप?
नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए बेहतरीन रोमांटिक फिल्में