हल्द्वानी, 28 मई . हल्द्वानी में सीएम हेल्पलाइन पर की गई एक शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने प्रभावी कार्रवाई की है. शिकायत डीएम कैंप के सामने एक निजी परिसर के आगे किए गए अतिक्रमण को लेकर दर्ज कराई गई थी.
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने मौके पर निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटवाया. उन्होंने निर्देश दिए कि खाली कराई गई जगह पर दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए. यह निर्णय आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.
उल्लेखनीय है कि उक्त स्थल भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समीप स्थित है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अपने बैंकिंग कार्यों हेतु आते हैं. पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को दोपहिया वाहन खड़ा करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. प्रस्तावित पार्किंग व्यवस्था से लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी और यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा.
/ अनुपम गुप्ता
You may also like
मोटापा घटाने का देसी नुस्खा, खाली पेट बस इतना सा करें और कमर हो जाएगी पतली!
कलेक्शन एजेंट से मारपीट कर लूटे 4 लाख 67 हजार रुपये
कोरबा : चारपारा कोहडिया के मुक्तिधाम में सफाई अभियान
कोरबा : कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से न रहे वंचित : विधायक प्रेमचंद
सपा नेता समेत 56 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा