धर्मशाला, 23 मई . कांगड़ा जिला के गगल पुलिस थाना के तहत एक ज्वेलरी शॉप में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को धर दबोचा है. पुलिस ने चोरी करने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की है. गौरतलब है कि बीते 18 मई को दो युवक स्कूटी (HP-90-2665) पर कांगड़ा के मसरेहड़ स्थित वर्मा ज्वेलर्स पहुंचे और दुकान खाली देखकर उन्होंने लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. इस मौके पर वहां पंहुची दुकान मालिक की पत्नी शिखा वर्मा ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें धक्का देकर दोनों आरोपित फरार हो गए. हालांकि इस बीच शिखा वर्मा ने दोनों की तस्वीरें खींच लीं और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
उधर घटना की सूचना मिलते ही गग्गल पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ घंटों में ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों चोरों से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं. आरोपितों की पहचान दीपक पुत्र सुनील कुमार, निवासी अंसोली और आदित्य पुत्र प्रवीण कुमार, निवासी पुराना मटौर के रूप में हुई है.
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि चोरी की इस घटना में संलिप्त दोनों आरोपितों को गगल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से कुछ ही समय मे पकड़ लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की गई है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
देश का अनोखा मंदिर जहां भगवान की मूर्ति से आती है सांसों की आवाज, खाते हैं भक्तों का प्रसाद
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा: नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में
समीर रिजवी और ये 4, एक झटके में पंजाब किंग्स से छीना मैच... दिल्ली की जीत में बने हीरो
मॉर्निंग की ताजा खबर, 25 मई: बलूच नेता की पीएम मोदी को चिट्ठी, चीन चुपचाप रोक रहा भारत का पानी? बांग्लादेशी सेना का एक्शन... पढ़ें अपडेट्स
Aaj Ka Ank Jyotish 25 May 2025 : मूलांक 1 वाले आज करेंगे कोई नई शुरुआत, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल