-प्रतीक, अदीब और तनिष्क भी जीते
प्रयागराज, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रयागराज के पुष्पेंद्र सिंह और आमिर रईस, शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी, अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा एवं लखनऊ के तनिष्क बजाज ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राजा राम कुमार भार्गव स्मृति 6 रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैम्पियनशिप के अगले दौर में प्रवेश किया।
पीसीएसए सचिव विनायक अग्रवाल ने बताया कि बैज बॉल स्नूकर अकादमी में शनिवार को छठवें दिन प्रयागराज के पुष्पेंद्र सिंह ने वाराणसी के स्नेहिल राज गुप्ता को 4-3 से हराया। यह मैच कांटे की टक्कर का हुआ। पुष्पेंद्र ने पहला, दूसरा और तीसरा फ्रेम अपने नाम किया। इसके बाद अगले तीन फ्रेम स्नेहिल राज गुप्ता ने जीते। अंतिम एवं निर्णायक फ्रेम पुष्पेंद्र ने 44-40 से जीतकर मुकाबला को 4-3 से अपने नाम किया। प्रयागराज के आमिर रईस ने लखनऊ के अनुज भार्गव को 4-0 से हराया। आमिर ने 42-6, 36-26, 50-14, 32-24 से चारों फ्रेम जीते।
शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी ने प्रयागराज के सृजन सिंह को कांटे की टक्कर में 4-3 से हराया। सृजन ने पहला फ्रेम 33-22 से हारने के बाद अगले तीन फ्रेम 34-15, 39-5 एवं 48-24 से जीतकर 3-1 की बढ़त लेती थी, इसके बाद प्रतीक चौधरी ने संयम से खेलते हुए अगले तीन सेट 51-14, 38-30 एवं 29-28 से जीत कर मैच को अपने नाम कर लिया। अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा ने लखनऊ के अंकुर अग्रवाल को 4-2 से और लखनऊ के तनिष्क बजाज ने लखनऊ के ही शोभित श्रीवास्तव को 4-2 से हराया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
100 फीट गहरे बंकर में चल रही थी ईरान की सीक्रेट मीटिंग, बॉडीगार्ड के फोन इस्तेमाल से इजराइल ने किया हमला
कप्तान हैरी ब्रूक का बड़ा बयान,कहा- इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम में जगह बनाएं क्रॉली और कॉक्स
'अगर कोई मुझे छेड़ेगा तो मैं चुप नहीं बैठूंगा', नितीश राणा का दिग्वेश राठी पर पलटवार
जिम्बाब्वे पर रोमांचक वनडे जीत में धीमी ओवर गति के लिए श्रीलंका पर जुर्माना
प्रधानमंत्री मोदी के साथ तनाव के बीच ट्रंप ने क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत यात्रा रद्द की