मुरादाबाद, 13 मई . मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार तेंदुए दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार शाम को छजलैट के गांव मुंडाला में फिर तेंदुआ देखा गया, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है. 2 दिन पहले भी इसी गांव में तेंदुए के पंजे के निशान मिले थे.
इसके अलावा बीते दो मई को कांठ के साहूपुर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में तेंदुआ घुस गया था. जिसे तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था. नौ मई को छजलैट के नक्संदाबाद में तेंदुए ने किसान दलवीर को हमला कर घायल कर दिया था. वन विभाग ने इस तेंदुए को उसी दिन रेस्क्यू कर पकड़ लिया था. अब छजलैट के मुंडाला के जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
डिप्टी वन रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि मुंडाला गांव में तेंदुए की सूचना मिली है. तेंदुए के पंजे के निशान के आधार पर पड़ताल की जा रही है. जल्दी तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
₹65 का Dividend दे रही है ये टू व्हीलर कंपनी; सब डिविडेंड बटोरने की तैयारी में आप अभी भी सोच रहे हैं?
प्लेटलेट्स-प्लाज्मा चाहिए तो अमरोहा ब्लड बैंक आइए, मुफ्त मिलेगी सुविधा, जिला अस्पताल को मिला लाइसेंस
'पाकिस्तान से पापा का बदला लूंगी', झुंझुनूं में शहीद की 11 साल की बेटी ने खाई कसम
अजब-गजब माता रानी का ये मंदिर, जहां नवरात्रि में कपाट हो जाते हैं बंद, भक्तों को बाहर से मिलता है दर्शन
श्मशान घाट के पास ले जाकर पहले किया रेप, फिर दोस्तों को सौंप दिया, दरिंदगी की ये कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान