गोरखपुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार से बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरूआत हो गई। इसके तहत नौ अगस्त तक 5.76 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। अभियान का शुभारंभ एडी हेल्थ डॉ जयंत कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा और जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय कुमार ने जिला महिला अस्पताल से बच्चों को दवा पिला कर किया। एक माह के इस अभियान में नियमित टीकाकरण सत्र स्थल पर ही बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी।
इस अवसर पर एडी हेल्थ डॉ जयंत कुमार ने बताया कि नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को कुल नौ बार विटामिन ए की खुराक लेना अनिवार्य है। इसकी पहली खुराक नौ से बारह माह की उम्र में एमआर टीके के प्रथम डोज के साथ आधा चम्मच दी जाती है। दूसरी खुराक सोलह से चौबीस माह की उम्र के बीच एक पूरा चम्मच एमआर टीके के दूसरी डोज के साथ दी जाती है । साथ ही दो वर्ष से पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों को हर छह माह पर पूरा चम्मच दवा पिलाना अनिवार्य है। एक पूरा चम्मच दो मिलीलीटर का होता है, जबकि आधा चम्मच एक मिलीलीटर का होता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने इस अवसर पर बताया कि विटामिन ए की खुराक बच्चों को कुपोषण, मिजल्स, डायरिया और रतौंधी से बचाती है । यह बच्चे के विकास में मददगार है। इसके सेवन से निमोनिया और डायरिया का खतरा कम हो जाता है। शरीर में विटामिन ए की कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती है। आंख कमजोर होने की आशंका होती है। इसकी कमी से बच्चे के शरीर बढ़ने में भी रुकावट आ सकती है। बच्चे को कमजोरी महसूस होती है। मीजल्स होने की स्थिति में यह दवा मृत्यु दर और जटिलता को कम करती है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण और छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस के सत्र स्थल पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी । आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऐसे बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ सत्र स्थल पर लेकर आएंगी। हर छह माह पर बच्चों को दवा पिलाई जा सके, इसी वजह से यह अभियान प्रत्येक छह माह के अंतराल पर चलाया जाता है।
इस अवसर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल और सहायक शोध अधिकारी अजीत सिंह सहित सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
मध्य प्रदेश में रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की प्रभावी पहल
Guru Purnima Upay : आज गुरु पूर्णिमा पर बने शुभ योग, इन 5 उपायों से मिलेगा अपार धन संपत्ति का सुख
पटना में आधार कार्ड स्वीकार्य... सीमांचल में नहीं, बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर क्या चल रहा है?
Delhi Rain: दिल्ली में भीषण बारिश के बाद हाल-बेहाल, सड़कों पर निरीक्षण करने उतरे मंत्री
अमरनाथ यात्रा काफिले में शामिल कार का उधमपुर में एक्सिडेंट, करनाल का रहने वाला ड्राइवर घायल