गोरखपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में गाेरखपुर जिले के मोहरीपुर से सिहोरवा जाने वाले मुख्य मार्ग की स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है. चमराहे से लेकर रामपुर पुल तक सड़क के दोनों ओर छोटे-छोटे कंटीले बेर के झाड़ खतरनाक रूप से फैल चुके हैं. इन झाड़ियों की वजह से आने-जाने वाले वाहनों को चलना मुश्किल हो गया है. राहगीरों का कहना है कि अगर समय रहते इन झाड़ियों को नहीं हटाया गया, तो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हाे सकती है.
सबसे गंभीर स्थिति माता मंदिर से चमराहे तक देखी जा रही है, जहां रोड के दोनों किनारों पर उगे कांटेदार झाड़ अब सड़क तक फैल गए हैं. दोपहिया और चारपहिया वाहनों को इनके कारण रोजाना खतरा उठाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार वाहन इन कांटेदार झाड़ियों से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद संबंधित विभागों और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर कोई जानलेवा हादसा होता है, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों की होगी.
स्थानीय निवासी राजेश, अशोक और प्रमोद का कहना है कि हर दिन इस रास्ते से सैकड़ों लोग गुजरते हैं. बच्चों और महिलाओं को लेकर चलना भी मुश्किल हो गया है. अगर ये कांटेदार झाड़ तुरंत नहीं काटे गए तो कोई बड़ा हादसा होना तय है.
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल मौके पर निरीक्षण कर सड़क किनारे की कांटेदार झाड़ियों की कटाई कराई जाए, ताकि हादसों से बचा जा सके और लोगों को राहत मिल सके.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like

BSNL के नए फेस्टिव ऑफर, 3300GB डेटा और फ्री कॉल्स का लाभ उठाएं

महिला विश्व कप: सेमीफाइनल में पहुंचने पर भारतीय टीम को झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा ने दी बधाई

15 अश्लील वीडियो दिखाने के बाद तीन साल की बच्ची से 'बलात्कार'! शरीर पर ज़ख्मों के साथ खेत में पड़ी रही फिर..

Afghanistan May Restrict River Water Supply To Pakistan : पाकिस्तान में और गहराएगा जल संकट, भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी देने जा रहा झटका, कुनार नदी पर बांध बनाने की तैयारी

साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती` है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप





