Next Story
Newszop

सड़क हादसा में सरपंच प्रतिनिधि की मौत, दो नाबालिग घायल

Send Push

कटिहार, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत में मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर में सरपंच प्रतिनिधि की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में दो नाबालिग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोहथा उत्तरी पंचायत के सरपंच प्रभादेवी के पति प्रमोद झा मंगलवार को अपने घर से फलका की ओर आ रहे थे, जब गोपालपट्टी से सोहथा जाने वाली सड़क के समीप उनकी मोटरसाइकिल की दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। इस हादसे में सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद झा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरव कुमार (17) और सौरव कुमार (16) दोनों गोपालपट्टी निवासी बुरी तरह घायल हो गए।

ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।

घटनास्थल पर पहुंची फलका पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Loving Newspoint? Download the app now