जलपाईगुड़ी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के राजगंज ब्लॉक के साहुडांगी में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत है। घटना की सूचना पर बुधवार को स्थानीय विधायक ने खगेश्वर रॉय पीड़ित परिवार से मुलाकात किए। इस दौरान विधयक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
दरअसल, भारी बारिश के कारण पड़ोसी के घर की दीवार गिरने से दो भाई-बहनों की नींद में ही मौत हो गई। घटना बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के साहूडांगी के पघालुपाड़ा इलाके में मंगलवार देर रात घटी। मृतकों की पहचान मधुमिता (03) और देबयान (डेढ़ वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है।
घटना के बाद राजगंज विधायक खगेश्वर रॉय, राजगंज ब्लॉक के संयुक्त बीडीओ, ग्राम पंचायत प्रधान समीजुद्दीन अहमद और क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे। विधायक ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान विधायक खगेश्वर रॉय ने कहा केंद्र सरकार ने आवास योजना का पैसा रोक रखा है। नाम होने के बावजूद परिवार को घर से वंचित रखा गया है।
पीड़ित व्यक्ति संजीव अपनी पत्नी, तीन बच्चों और मां के साथ रहते है। उस दिन बड़ी बेटी अपने रिश्तेदार के घर गई हुई थी, इसलिए घर में सिर्फ़ दो बच्चे थे। रात भर हुई भारी बारिश के कारण घर में पानी घुसने के बाद दंपति पानी निकालने के लिए बाहर गए थे। उसी समय पड़ोसी के घर की जर्जर चारदीवारी अचानक ढह गई और उनके टिन के घर पर गिर गई। पड़ोसियों ने दौड़कर कंक्रीट का ढेर हटाया, दोनों बच्चों को बचाया और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
Thunderbolts* का डिजिटल प्रीमियर: जानें कब और कैसे देखें
सरकार बताये-टी.जी.टी पदों पर भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य क्यों नहीं किया : हाईकोर्ट
मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत हो रही है फर्जी मतदाताओं की पहचान: सांसद मुकेश राजपूत
स्वतंत्रता दिवस पर राजनीति नहीं, देशहित में सोचने की जरूरत: अतुल भातखलकर
ट्रेडिशनल तौर पर फर्मेंटेड फूड विविध आबादी को स्वस्थ रखने में हेल्प कर सकता है: रिसर्च