सोनीपत, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण कर रहे बीपीएल
परिवारों की दूसरी किस्त अटकने से उनका जीवन संकट में पड़ गया है। जिला पार्षद ने प्रशासन
से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करवाने की मांग
को लेकर जिला पार्षद संजय बडवासनीय ने मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह
जांगड़ा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि पहली किस्त तीन माह पहले जारी हुई थी,
लेकिन दूसरी किस्त अब तक रुकी हुई है, जिससे बीपीएल परिवारों के मकान अधर में लटक गए
हैं। बारिश और गर्मी में छत न होने के कारण लोग तिरपाल डालकर रहने को मजबूर हैं। संजय
ने अधिकारियों की लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए मांग की कि दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई
हो और राशि शीघ्र जारी की जाए।
उन्होंने ब्लॉक सोनीपत के सभी गांवों के अधूरे मकानों को पूरा
करवाने के लिए बीडीपीओ अंकुर से भी भेंट की और पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाने की मांग
रखी। बीडीपीओ अंकुर ने तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया, वहीं जिला परिषद सीईओ
ने भी एक-दो दिन में दूसरी किस्त जारी करने की बात कही।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
बिहार में मतदाता सूची के लिए 86.32 प्रतिशत गणना प्रपत्र जमा, 10 दिन शेष
झारखंड के बोकारो में सौतेला बाप नाबालिग लड़की को बनाता रहा हवस का शिकार, अब पहुंचा जेल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क
निर्माण कार्यों में अधोमानक सामग्री का उपयोग करने पर होगी कड़ी कार्यवाही: दयाशंकर मिश्र 'दयालु'
विंध्यधाम में आस्था की धनवर्षा, चार दानपात्रों से मिले 36.92 लाख रुपये