सिवनी, 10 मई . दक्षिण सामान्य वनमंडल के आने वाले परिक्षेत्र खवासा के कक्ष क्रमांक 254 अंतर्गत शनिवार को पंचायत बिछुआ के ग्राम साँवरीरीठ में राजस्व क्षेत्र में तेंदू पत्ता तोडने गयी ग्राम बिछुआ निवासी हेमलता पत्नी राजू डहरवाल की बाघ के हमले से मौत हो गई .
दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी गौरव कुमार मिश्र(भा.व.से.) ने बताया कि शनिवार को वनमंडल के खवासा परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 254 अंतर्गत पंचायत बिछुआ के ग्राम साँवरीरीठ में राजस्व क्षेत्र में तेंदू पत्ता तोडने गयी ग्राम बिछुआ निवासी हेमलता पत्नी राजू डहरवाल की बाघ के हमले से मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार कर किया गया है.
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा 08 लाख रूपये का चेक दिया गया है. इस घटना को लेकर वन विभाग द्वारा बाघ को पकडने के लिए हाथीयों की मदद से रेस्क्यू रविवार की सुबह से प्रांरभ किया जा रहा है.
वन विभाग द्वारा ग्रामवासियों से अपील की गई है कि तेदुपत्ता संग्रहण का कार्य चल रहा है. लोग वन क्षेत्रों में सावधानी से जायें और समूह में रहे अकेले न जाये. शोर आवाज करते रहे. सभी साथ में रहे, बाधों के पर्ग मार्क को देखकर ही जायें.
/ रवि सनोदिया
You may also like
नगरोटा सैन्य स्टेशन पर फायरिंग में एक जवान घायल, घुसपैठिए को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी
इन सब्जियों को माना जाता है बीमारियों का काल, रोज़ाना सेवन करने से मिलते हैं अद्भुत फायदे, जानें कैसे ˠ
डायबिटीज के मरीजों के लिए शरीर में जाते ही पोइज़न बन जाती है ये दाल, खाना तो दूर इसका पानी भी कर देता है शरीर का नास ˠ
कयामत की घड़ी में 10 सेकंड हुए कम, तबाही से बस इतनी दूर है दुनिया! “ > ≁
इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन, मरते दम तक नहीं पकड़ पाएगी शरीर को कोई बीमारी, जानें सही तरीका! ˠ